बागपत पुलिस कि  गोतस्कर के साथ  मुठभेड़, तीन  गोतस्कर को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली, तमंचा बरामद

बागपत पुलिस कि  गोतस्कर के साथ  मुठभेड़, तीन  गोतस्कर को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली, तमंचा बरामद



 


रिपोर्ट- सालिम खान 


यूपी के बागपत में सोमवार सुबह पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान फायरिंग कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस न पैर में गोली मारकर लंगड़ा कर दिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस को सोमवार को पुलिस ने चैकिंग के दौरन कार सवार कुछ युवकों को रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवार युवकों ने कार दौड़ा दी और फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों को आगे जाकर जंगल में घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करने शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। पुलिस ने  घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर तुरंत अस्पताल भेजा। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।  पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी आशू उर्फ गंजा निवासी जवाहर पार्क साहिबाबाद, इमरान पुत्र अब्दुल निवासी सुंदर नगर, शरफराज पुत्र इल्मदीन निवासी पुरानी सीमापुरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आशू व इमरान के पैर में गोली लगी है। बदमाशें के पास से तमंचा व एक गोवंश बरामद कया गया है। पुलिस के मुताबिक ये बदमाश आवारा घूम रहे गोवंश को पकड़ते थे और कार में डालकर ले जाते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।