जलभराव की समस्या से परेशानी आकर ग्रामीणों ने लगाया किराए का पुल  ग्रामीणों का आरोप ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारी समस्या सुनने को तैयार नहीं

 


जलभराव की समस्या से परेशानी आकर ग्रामीणों ने लगाया किराए का पुल 


ग्रामीणों का आरोप ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारी समस्या सुनने को तैयार नहीं


रिपोर्ट- सालिम खान, बागपत


बडौत। लूम्ब



  • जनपद बागपत के छपरौली क्षेत्र के गांव लूम मे जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान । जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणनो ने किराए के पुल का किया खुद निर्माण। सड़क में गड्ढे होने के कारण पानी की निकासी ना होने से जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान। बच्चों की शिक्षा को देखते हुए ग्रामीणों ने किया रास्ते का इंतजाम लगाया किराए का पुल अब उस पूल से ही लोग आना जाना कर रहे है।  रात दिन लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, वही दूसरी और ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सम्बंधित अधिकारी ग्रामीणो  की सुनने को तैयार नही है ।