जिला अधिकारी अखिलेश सिंह की हालत बिगड़ी, शामली के निजी अस्पताल में कराया भर्ती
शामली। डीएम अखिलेश सिंह की शुक्रवार देर रात अपने निवास पर अचानक तबियत बिगड़ गई। शनिवार अलसुबह करीब चार बजे उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमओ ने इसकी वजह वायरल डायरिया बताया है। डीएम अखिलेश सिंह की शुक्रवार देर रात शुगर मिल परिसर स्थित आवास पर अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें उल्टियां हुई । वहां मौजूद कर्मियों ने तुरंत सीएमओ को इसकी सूचना दी। सीएमओ संजय भटनागर और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक रात को ही डीएम आवास पहुंचे और उनका चेकअप किया। अलसुबह करीब चार बजे डीएम को कैराना रोड स्थित ग्लोबल शांति केयर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। सीएमओ डॉक्टर संजय भटनागर ने बताया ये वायरल डायरिया है। उधर, डीएम के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल भी उन्हें देखने पहुंचे।
....इसलिए निजी अस्पताल में करना पड़ा भर्ती
शामली। जिला बने नौ साल होने के बाद अभी तक भी यहां जिला अस्पताल शुरू नहीं हुआ है। सालों तक कोशिशों के बाद यहां सरकार ने जिला अस्पताल निर्माण को मंजूरी दिया है। अस्पताल का 90 प्रतिशत निर्माण पूरा भी हो चुका है, लेकिन अभी तक संसाधन और स्टाफ नहीं दिया। अभी भी शहर की सीएचसी पर ही जिला अस्पताल का जिम्मा है। सीएचसी में जनरल वार्ड हैं । यहां ना कोई प्राइवेट वार्ड है और ना ही आईसीयू । यही वजह रही कि डीएम को सरकारी की बजाय निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सीएमओ का कहना था कि विभाग के पास डॉक्टर्स, दवा तो हैं लेकिन सीएचसी में प्राईवेट वार्ड ना होने की वजह से ही उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।