मुजफ्फरनगर का बेटा शहीद, लाल की शहीद होने की खबर नहीं दी मां को
रिपोर्ट- फिरोज खान
मुजफ्फरनगर। बृहस्पतिवार
जम्मू-कश्मीर में बुधवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान जनपद का एक लाल शहीद हो गया है। बीएसएफ की ओर से शहीद के परिजनों को सूचना दी गई है। शहीद का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से शहर के जीआईसी ग्राउंड में उतारने की तैयारी की जा रही है। थाना भौराकलां के गांव मोहम्मदपुर मॉडन निवासी विनोद कुमार (27) बीएसएफ में जवान थे। अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने पर उनकी बटालियन की तैनाती कश्मीर में हुई थी। बुधवार देर रात एक ऑपरेशन के दौरान हुई फायरिंग में जवान विनोद शहीद हो गए। बीएसएफ मुख्यालय की ओर से उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। विनोद के परिवार की माली हालत अच्छी नहीं है। उनके पिता प्रेम जुलाहा और दो भाई पानीपत में कपड़े का काम करते हैं। जवान विनोद अविवाहित थे। घर पर अकेली मां रहती हैं। मां को बेटे के शहीद होने की जानकारी नहीं दी गई है। बडे भाई पंकज और सोनू की शादी हो चुकी है। विनोद की दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी पहले ही शादी हो चुकी है। दोनों भाई और उसके पिता सूचना मिलने के बाद पानीपत से रवाना हो चुके हैं। विनोद के पारिवारिक चाचा के घर ग्रामीणों का ताता लगा हुआ है। शहीद का पार्थिव शरीर देर शाम तक जिले में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। हेलीकॉप्टर को जीआईसी ग्राउंड में उतारे जाने की तैयारी की जा रही है।