भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने किसानों का आमजन की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने किसानों का आमजन की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



रिपोर्ट- फिरोज खान, मुजफ्फरनगर 



कचहरी परिसर स्तिथ जिलाधिकारी कार्यलय पर भारतीय किसान अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम के नेर्तत्व में दर्जनों किसानों ने किसानों व आमजन की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सोपते हुए बताया कि स्वामी नाथन की रिपोर्ट जल्द से जल्द लागू की जाए,मिलो सर गन्ना भुगतान 14 दिनों के अंदर जल्द से जल्द किया जाए,निराना क्षेत्र में फैक्टरियों में पन्नी जलाने के कारण हो रही बीमारियों को रोकने के लिए इस प्रदूषण को जल्द से जल्द रोका जाए।खालापार किदवईनगर एटूजेड से कूड़े का अम्बार तुरंत हटाया जाए,जामिया नगर आबादी के बीचों बीच लग रहे टावर को तुरंत लगने से रोका जाए,टावर निर्माण से क्षेत्रवासियों में दहशत है इसे रोका।60 वर्ष की आयु वृद्धा पेंशन सम्पूर्ण भारत मे 5 हजार रुपये की जाए।थानों पर फर्जी नामजदगी की तुरंत रोका जाए।इन सभी मांगो को लेकर आज हम लोगो ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सोपा है।




इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव यौगिंदर राठी राष्ट्रीय सचिव शमशाद अहमद जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम महिला मंडल अध्यक्ष संतोष जिला अध्यक्ष सूदेश जी जिला महामंत्री ललिता चौधरी जिला सचिव शाहिद पूरकाजी ब्लाक अध्यक्ष परवेज सोनू मोरना ब्लाक उपाध्यक्ष फकरूदीन मोरना ब्लाक महासचिव मौ अमजद अफजाल भाई कालू पवार आबाद राणा जाबिर प्रधान नोशाद निसार फिरोज रामबीर बिरजेस नफीस आदि मौजूद रहे