चरथावल: 25 दिनों से बिजली न होने के कारण, भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीओ और जेई को घेर लिया।


चरथावल: 25 दिनों से बिजली न होने के कारण, भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीओ और जेई को घेर लिया।


 



रिपोर्ट- फिरोज खान


  मुजफ्फरनगर।  सोमवार


  चरथावल क्षेत्र के ग्राम नीयामू में 25 दिनों से बिजली नहीं मिलने के कारण  किसान परेशान थे।  



भाकियू अमबावता के मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष मौ शाह आलम के नेतृत्व में किसानों ने एसडीओ कि घेराबंदी की।  एसडीओ और जेई से किसानों की समस्याओं को किसानों के बीच तत्काल हल करवाने का काम किया।  साथ ही एसडीओ ने किसानों को आश्वासन दिया कि दो दिन में बिजली समस्या के समाधान के लिए काम किया जाएगा।



 भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एसडीओ के 2 दिन के आश्वासन पर धरना समाप्त किया।