गंगोह उप चुनाव: ननौता में बसपा के चुनाव कार्यालय का उद‌्घाटन


गंगोह उप चुनाव: ननौता में बसपा के चुनाव कार्यालय का उद‌्घाटन



रिपोर्ट- प्रवेज चौधरी, गंगोह 


बृहस्पतिवार । नानौता


कार्यालय का उदघाटन करते अतिथि। नानौता बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चौधरी इरशाद  के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन...



नानौता। बहुजन समाज पार्टी के गंगोह विधानसभा  प्रत्याशी चौधरी इरशाद के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी राइन व सहारनपुर सांसद फजर्रूल रहमान  ने फीता काटकर किया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिन्दा चौधरी ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का आव्हान किया।



प्रत्याशी इरशाद चौधरी, पूर्व विधायक महिपाल, नानौता चेयरमैन पति  सरफराज अहमद, नीरज गौतम, डीसी बौद्ध, बाबूलाल सैनी, तौसीफ अली, नीरज घाट, मास्टर शीशपाल, डॉ बिजेंद्र कल्याण राठी, प्रदीप चौधरी ग्राम प्रधान, इस्लाम मिरासी, आसिफ रशीद, सैकड़ों कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।