✅जनपद शामली के गाँव बिन्ना माजरा अबदान नगर मे दुशरे समुदाय के एक युवक ने मानवीय संवेदनाओ को ताँकपर
रखते हुवे एक बंदर को गोली मार दी जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
रिपोर्ट- सद्दाम खान
दरशल पूरा मामला थाना झिझाना क्षेत्र के गांव बिना माजरा अबदान नगर का है जहाँ शनिवार सुबह करीब 6:30 पर एक
युवक हाफिज पुत्र वहीद ने अपने मकान की छत पर बैठे बंदर को गोली मारकर घायल कर दिया अचानक इतने सवेरी हुई फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग अपने घरों से बाहर निकलआये
व खून से लथपथ डरे सहमें बंदर को देखते ही सबकुछ समझ गये
जिसके बाद ग्रामीणो की सुचना पर मोके पर पहुची डायल हंड्रेड पुलिस ने मामला दो समुदाय से जुडा होने के कारण स्थित बिगडते देख थाना पुलिस को मौके पर बुलालिया जिसके बाद थाना प्रभारी सुशील कुमार दुबे ने आरोपी युवक को हिरासत मे लेकर आरोपी के घर की तलाशी लेनी शुरू की तो तलाशी के दौरान आरोपी के घर से कई लाईसेंसि अशलो के साथ भारी मात्रा में कारतूसों का जखीरा बरामद हुवा हे जिसके बाद
जिलाअधिकारी अखिलेश कुमार सिंह और एसपी अजय कुमार पांडे ने भी थाना झिंझाना पहुंचकर मामले को गम्भीरता से लेते तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिये वहीँ
वनरक्षक जोगिंदर सिंह की ओर से अबदान नगर के निवासी गण आसिफ हफीज और अनीश पुत्र गण वहीद को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 तथा संशोधित 2002 की धारा 9 व 51 के तहत अभियुक्त गणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है।