मोहल्ला-वासियों ने की मोबाइल टावर का निर्माण रोकने की मांग


मोहल्ला-वासियों ने की मोबाइल टावर का निर्माण रोकने की मांग



रिपोर्ट- फिरोज ख़ान, मुजफ्फरनगर 


टावर लगाने के विरोध में प्रदर्शन करते मोहल्ला वासी। जामिया नगर खालापार रोड  मदीना मस्जिद के पास एक प्लाट में एक निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगाए जाने पर  जामिया नगर  के बाशिंदों ने मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी के नाम का पत्र लिखकर निर्माण रोकने की मांग की है। जानकारी देते मोहल्ला निवासियों शाह आलम, नईम, परवेज़, आबाद, फिरोज, इस्लाम, मोहसिन, सरताज, लियाकत, नूर हसन, सत्तार  इत्यादि ने बताया कि जामिया नगर खालापार रोड मदीना मस्जिद के पास सरताज पुत्र लियाकत निवासी सूजडू के द्वारा अपने प्लाट में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके आसपास रिहायशी इलाका है और इस टावर के लगने कारण आसपास के लोगों को काफी नुकसान होगा व टावर की तरंगों कारण किसी भी बीमारी के फैलने का खतरा है। उन्होंने तुरंत इस टावर का निर्माण रोकने की मांग की है।