मुजफ्फरनगर: भाकियू महिला मोर्चा कि जिला महामंत्री ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी


मुजफ्फरनगर: भाकियू महिला मोर्चा कि जिला महामंत्री ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी



रिपोर्ट- फिरोज खान, मुजफ्फरनगर


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर  थाना क्षेत्र के नियाजूपुरा गांव में शुक्रवारो को युगल जोड़ी की शादी भारतीय किसान यूनियन अंबावत कि महिला मोर्चा की महामंत्री ललिता  चौधरी ने कराई। इससे पूर्व युवक व युवती से पूछताछ की गई। पति-पत्नी बनने की रजामंदी पर दोनों के ग्राम वासियों ने हरी झंडी दे दी।



काजी को बुलाकर निकाह  करा दिया गया। बताया गया कि हेरमदगा गांव निवासी नियाजूपुरा के युवक व्यक्ति  के बीच महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।