मुजफ्फरनगर में इंसानियत शर्मसार, प्लाट में मिला नवजात का शव, इलाके में मचा हड़कंप
रिपोर्ट- आज़म ख़ान , मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर। बृहस्पतिवार
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र मक्की नगर खालापार का है। यहां एक नवजात शिशु का शव तलाब चेंबर के प्लाट में पड़ा मिला है। बच्ची को कपड़े में बांधकर फेंका गया है।
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर आई है। यहां प्लाट में एक नवजात शिशु का शव मिला है। शव को कपड़े में बांध करके फेंका गया था। लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पास की पुलिस चौकी में दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चे के शव की जांच शुरू कर दी है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मक्की नगर खालापार का है। यहां एक नवजात शिशु का शव तलाब चेंबर के प्लाट में पड़ा मिला। बच्चे को कपड़े में बांधकर फेंका गया था। यहां एक राहगीर की नजर प्लाट में पड़े शव पर पड़ी। इसके बाद देखते ही देखते इलाके में हड़कंप मच गया। शव को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में इसी भीड़ में किसी शख्स ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और नवजात बच्चे के शव को अंतिम संस्कार के लिए मोहल्ले वासियों को दे दिया। वही पुलिस का कहना है मामले की गभीरता से जांच चल रही है।