मुशर्रफ सिद्दीकी  की भाभी की तबीयत बिगड़ी, मेरठ अस्पताल में कराई भर्ती


मुशर्रफ सिद्दीकी  की भाभी की तबीयत बिगड़ी, मेरठ अस्पताल में कराई भर्ती


रिपोर्ट- फिरोज खान, मुजफ्फरनगर 


 



मुजफ्फरनगर में अपनी नंद की बेटी के यहां रुकी थी, सुबह ब्लड प्रेशर हाई की तकलीफ के चलते ले जाया गया अस्पताल



मुजफ्फरनगर । दैनिक अमन के सिपाही के संपादक मुशर्रफ सिद्दीकी कि भाभी फेमिदा बेगम पत्नि मरहूम मौहम्मद सलीम वरिष्ठ पत्रकार की तबीयत खराब हो गई है। इसके चलते एक बार फिर उन्हें मैडिकल मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  ब्लड प्रेशर हाई होने की वजह से तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते उन्हें मेरठ मेडिकल में  मेरठ निवासी पत्रकार सलीम चौधरी ने दोपहर करीब 3 बजे अस्पताल में जाकर भर्ती कराया है। फेमिदा बेगम पत्नि मरहूम मौहम्मद सलीम कैराना कि निवासी है। उनके साथ उनका बेटा गुलवेज सिद्दीकी कैराना व मुशर्रफ सिद्दीकी का बेटा अमन सिद्दीकी  मौजूद हैं।