प्रेमी के प्यार में पागल कैराना कोतवाली  पहुंची प्रेमिका, पुलिस ने परिजनों के हवाले किया


प्रेमी के प्यार में पागल कैराना कोतवाली  पहुंची प्रेमिका, पुलिस ने परिजनों के हवाले किया


 



रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी कैराना 


कैराना। इश्क वो आग है गालिब- जो लगाए न लगे और बुझाए न बुझे। जी हां, बात जब प्यार की हो तो प्रेमी-प्रेमिका कुछ भी करने से नहीं डरते फिर वह चाहे परिवार और समाज से ही बगावत ही क्यों ना हो। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कैराना  से सामने आया है। यहां प्रेमिका कि मोहब्बत के आगे परिवार और पुलिस भी मजबूर होकर रह गए। जानकारी के मुताबिक मामला कैराना  की कोतवाली क्षेत्र शामली रोड स्थित कालोनी का है।  प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी से बातचीत करने पर इसका विरोध किया। प्रेमिका को उसके प्रेमी से अलग करने के लिए वह तरह-तरह के तरीके आजमाने लगे। प्रेमिका का बाहर निकलना तो दूर की बात उसको किसी से ना मिलने का फरमान भी जारी कर दिया। प्यार में पागल प्रेमिका ने बृहस्पतिवार को कैराना कोतवाली  पहुंचकर प्रेमी से विवाह करने  को लेकर जिद करने लगी। उस समय पुलिस ने प्रेमिका  के परिजनों के  कोतवाली में बुलाकर  प्रेमिका  को समझा बुझाकर घर भेज दिया।