सांसद मुनव्वर हसन जी जिंदा थे कैराना में वहां पर काजीयो  के जूता तक पहनने का टाइम नहीं लगा, जब बजने का टाइम आया जूते तक छोड़कर भाग गए: चौधरी इरशाद


सांसद मुनव्वर हसन जी जिंदा थे कैराना में वहां पर काजीयो  के जूता तक पहनने का टाइम नहीं लगा, जब बजने का टाइम आया जूते तक छोड़कर भाग गए: चौधरी इरशाद



गंगोह विधानसभा के उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इरशाद चौधरी ने मनव्वर हसन को याद करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के परिवार पर साधा निशाना। गंगोह विधानसभा क्षेत्र के गांव टिडौली में बुधवार को सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह काजी परिवार वही परिवार है। जब हमारे सांसद मुनव्वर हसन जी जिंदा थे कैराना में वहां पर काजीयो  के जूता तक पहनने का टाइम नहीं लगा जब बजने का टाइम आया जूते तक छोड़कर भाग गए। 2008  में शामली नगर पालिका परिषद में इमरान मसूद व चौधरी मनव्वर हसन के बीच में विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों नेताओं के समर्थन में जबरदस्त झड़प हो गई थी। 2008 के इमरान व मनव्वर के विवाद को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चौधरी इरशाद ने अपना चुनावी मुद्दा बनाते हुए गंगोह  क्षेत्र के मुस्लिम गुज्जर समाज के लोगों को अपनी तरफ रुख करने का प्रयास किया। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नोमान मसूद के बड़े भाई इमरान मसूद पर जमकर बरसे वही गंगोह के काजी परिवार को भाजपा पार्टी के समर्थक बताते हुए तीखे वार किए।