कैराना: फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर रिपोर्ट दर्ज


कैराना: फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर रिपोर्ट दर्ज
 


कैराना में भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोपी डा. अरशद चौधरी की फेसबुक पर अपलोड फोटो


कैराना (शामली)। अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले आरोपी के युवक के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की लोकेशन दिल्ली में मिली है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में दिल्ली रवाना हो गई है।


अयोध्या प्रकरण पर देश की सर्वोच्च अदालत ने नौ नवंबर को अपना फैसला सुनाया था। तभी से पुलिस-प्रशासन व खुफिया विभाग हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया पर भी खास नजर रखी जा रही है। इसके चलते कस्बा कैराना के मोहल्ला आलकलां निवासी डा. अरशद चौधरी की फेसबुक आईडी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दो भड़काऊ पोस्ट डाली जाने का मामला सामने आया। कोतवाली में एसआई धर्मेंद्र सिंह यादव की तरफ से आरोपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि एक दिन पूर्व डा. अरशद चौधरी के नाम से फेसबुक आईडी पर भड़काऊ पोस्ट डाली गई है। आरोपी की तलाश की गई तो उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली है। एक पुलिस टीम दिल्ली रवाना हो गई है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी युवक के बारे में जानकारी मिली है कि वह करीब आठ माह से अधिकतर कस्बे से बाहर ही रह रहा है।