शामली: अपराधियों को नहीं है पुलिस का डर लगातार दे रहे घटना को अंजाम


शामली: अपराधियों को नहीं है पुलिस का डर लगातार दे रहे घटना को अंजाम



शामली। बीती रात बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस अज्ञात चोरों द्वारा हुई चोरी। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि बिना किसी खौफ़ के रोडवेज बस स्टैंड के अंदर से बस चोरी कर ले गए। कोतवाली क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा अपराध अपराधियों को नहीं है पुलिस का डर लगातार दे रहे घटना को अंजाम। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। अभी तक देखा जाता रहा है कि किसी स्थान पर खड़ी बाइक और कार को चोरी कर लिया गया, लेकिन बीती रात गुरुवार को चोरों ने रोडवेज बस अड्डे पर खड़ी बस को चोरी किया है।


 


पुलिस को दी गई तहरीर


 


रोडवेज बस मेरठ डिपो की है और बस के चालक मकसूद अली निवासी गुर्जर पुर कांधला गुरुवार रात को मेरठ से यात्रियों को लेकर शामली पहुंचे थे। बाद में वह बस को रोडवेज स्टैंड पर खड़ी कर अपने घर चले गये थे। शुक्रवार सुबह वह बस अड्डे पर पहुंचे तो उन्हें अपनी बस वहा नहीं मिली। इस बारे में विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही नगर कोतवाली शामली पुलिस को तहरीर दी। नगर कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह राठौड़ का कहना है मामले में जांच शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बस को तलाशने में जुट गई है। वहीं इस चोरी की घटना पर नगर में खूब चर्चा भी हो रही है।