देसराज जस्सल हमारे कार्यकाल का एक उद्घाटन पत्थर बताए जहां उनका या उनकी पत्नी का नाम ना लिखा गया हो- नीरज जस्सल


देसराज जस्सल हमारे कार्यकाल का एक उद्घाटन पत्थर बताए जहां उनका या उनकी पत्नी का नाम ना लिखा गया हो- नीरज जस्सल


 


केडी भंडारी ने अपने कार्यकाल में हर पार्टी प्रतिनिधि को मान-सम्मान दिया- नीरज जस्सल



रिपोर्ट-  बलविंदर


नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 80 में एक बार फिर से राजनीतिक जंग छिड़ गई है क्षेत्र से भाजपा के प्रमुख सेवादार एवं मंडल उपाध्यक्ष नीरज जस्सल ने पार्षद देसराज जस्सल को बे-बुनियादी बातें करने वाला व्यक्ति बताया नीरज ने कहा कि पार्षद देसराज जस्सल ने जो आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी एवं शिरोमणि अकाली दल की सरकार के समय उनके इलाके में करवाए विकास कार्यों में नीव पत्थर पर उनका नाम नहीं था वह बिल्कुल ही झूठा है।



नीरज जस्सल ने पूर्व सीपीएस पंजाब सरकार केडी भंडारी के कार्यकाल में वार्ड नंबर 80 के अंतर्गत आते विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों में उद्घाटन पत्थरों की तस्वीर को साझा करते हुए बताया तत्कालीन पार्षद परमजीत कौर जस्सल और देसराज जस्सल का नाम हर पत्थर पर अंकित है नीरज जस्सल ने कहा देसराज जस्सल हमेशा ही लोगों को गुमराह करते आए हैं सच बात तो यह है की देसराज जस्सल की अपनी ही सरकार में पूछ गीच है इसीलिए कुछ समय पहले लोगों के दबाव के कारण देसराज जस्सल ने वार्ड के कार्य ना होने की वजह से मेयर और विधायक के दफ्तर पर धरने पर बैठने की बात कही थी लेकिन हमेशा की तरह देसराज जस्सल अपनी बात से मुकर गए नीरज जस्सल ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार हर मुद्दे पर फेल साबित हुई है। 



सच बात तो यह है कि विपक्ष तो विपक्ष सत्तापक्ष के पार्षदों के भी कार्य नहीं हो रहे लेकिन सत्ता के नशे में चूर पार्षद लोगों के हकों की आवाज बनने की बजाय अपनी-अपनी कुर्सी को बचाते हुए अपने आका को खुश करने में लगे हुए हैं नीरज ने कहा जिस तरह से मौजूदा कांग्रेस प्रतिनिधि लोगों को किसी भी तरह की सुख सुविधा देने के लिए वचनबद्ध नहीं हो रहे आने वाले चुनाव में लोग इस बात का जवाब जरूर देंगे।