कैराना में मंगलवार (कल) मनाई जाएगी दो वरिष्ठ पत्रकारों की 18वीं पूण्यतिथि
स्व.सलीम अहमद
कैराना: सड़क हादसे के शिकार हुए कैराना के दो वरिष्ठ पत्रकारों की 18वीं पूण्यतिथि मंगलवार को मनाई जाएगी।
24 दिसंबर 2001 को कैराना से चंडीगढ़ जाते वक्त नगर निवासी दो वरिष्ठ पत्रकार सलीम अहमद व दिनेश भटनागर सड़क हादसे में कभी न खुलने वाली नींद सो गए थे। स्व. सलीम अहमद के बेटे गुलवेज सिद्दीकी ने बताया कि दोनों वरिष्ठ पत्रकारों की 18वीं पूण्यतिथि मंगलवार को मनाई जाएगी तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।