कैराना: नागरिकों ने की हाड़ कपकापाने वाली ठंडी से बचाने के लिए अलाव जलाने की मांग
रिपोर्ट- सलीम फ़ारूक़ी
हर साल की तरह इस साल अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं होने से नागरिक हुए बेहाल।
नगर पालिका परिषद् कैराना के द्वारा इस वर्ष चुनींदा स्थानों पर ही पालिका ने व्यवस्था कराई है।
जानकारी के अनुसार जबकि वर्ष के अंत में दिसंबर माह की26 तारीख से अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती है।
शीत लहर और कड़ाके की ठंड ने इस वर्ष तबाही मचा रखी है। जिस के चलते मुसाफिरों तथा नागरिकों को अलाव के सहारे ही रहने पर मजबूर होना पड रहा है। इस पर सितम यह है कि नगरपालिका ने चुनिंदा स्थानों पर ही अलाव जलाने की व्यवस्था की है। नागरिकों ने समाचार पत्र के माध्यम से मुख्य अन्य बचे स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है।