नागरिकता संशोधन बिल: कैराना में मुस्लिमों में उबाल, सौंपा ज्ञापन
कैराना: नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद शामली के कैराना में मुस्लिम समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन के नेतृत्व में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद पर विरोध जताते हुए कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बिल को धर्म के आधार पर भेदभाव वाला बताया है। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस व ब्लैक कैट कमांडो तैनात रहे।