यूपी: ठंड का प्रकोप जारी, प्राइमरी से कक्षा 12 तक के स्कूलों का समय बदला


यूपी: ठंड का प्रकोप जारी, प्राइमरी से कक्षा 12 तक के स्कूलों का समय बदला


राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में शुक्रवार को मौसम ने राहत दी। शुक्रवार को बारिश तो नहीं हुई पर ठंड का प्रकोप जारी रहा। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया।



जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के आदेशानुसार अब प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों का संचालन प्रातः 10:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक कर दिया गया है। बता दें कि शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने प्राइमरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों में बृहस्पतिवार व शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया था।



इसके पहले लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी दिनभर रुक -रुककर घंटों बारिश हुई। 24 घंटे में 53.5 मिमी. से अधिक बारिश से लखनऊ तर-ब-तर हो गया। इससे जहां ठंड के तेवर तीखे हो गए हैं, वहीं यह आफत भी लेकर आई। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया, वहीं दो लाख लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा।



बुधवार रात को भीगते हुए घर पहुंचे लोग बृहस्पतिवार सुबह सोकर उठे तो भी बारिश का सिलसिला जारी था, जो देर रात तक चला। शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहने के बीच मौसम विज्ञानियों ने रविवार से मौसम सामान्य होने की बात कही है।


लखनऊ में बृहस्पतिवार को भी दिन भर बारिश का दौर चला


आफतः 24 घंटे में 53 मिमी. बारिश ने बढ़ाई ठंड, अभी जारी रहेगा बारिश का दौर


 


मौसम अपडेट: लगातार बारिश से ठंड बढ़ी, धूप को तरसे लोग, मौसम विज्ञानी बोले- नहीं मिलेगी राहत


लखनऊ में छाया घना कोहरा


सुबह कोहरा...और दिनभर गलन, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज


बारिश से बच्चे को बचाते अभिभावक, बारिश का आनंद लेती युवतियां


सावन भादों की तरह कहीं धीमे तो कहीं तेज बरसे बादल, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम



बृहस्पतिवार को सड़कों पर दिखे लोग गर्म कपड़ों के साथ रेनकोट, छातों से बारिश से बचते दिखे। वहीं, लगातार दूसरे दिन धूप का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा हुई। बारिश के लंबे दौर से अधिकतम और न्यूनतम पारे का अंतर भी घटकर दो डिग्री से कम रह गया। दिन का अधिकतम पारा 16 डिग्री के नीचे जा पहुंचा। यह सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम 15.8 डिग्री दर्ज किया गया।



न्यूनतम पारा सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक 14 डिग्री दर्ज हुआ। वायुमंडल में अधिकतम आर्द्रता स्तर 100 प्रतिशत दर्ज हुई। दो दिनों से धूप न निकलने और लगातार जारी बारिश से घरों में लोगों को कपड़े सुखाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।



जनवरी में 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश का तीसरा दिन


किसी भी साल जनवरी में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश का तीसरा दिन बृहस्पतिवार बन गया। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार शाम से बृहस्पतिवार सुबह तक 37.8 मिमी. और सुबह से शाम तक 15.7 मिमी. बारिश दर्ज की गई।


 



तारीख बारिश दर्ज (मिमी. में)


16 जनवरी 2020 53.5


02 जनवरी 2012 55.4


02 जनवरी 1980 65.0  



आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि शनिवार को बादलों की लुकाछिपी जारी रहने के साथ बूंदाबांदी बौछारों के आसार हैं। रविवार से बादलों की आंशिक आवाजाही के साथ धूप निकलनी शुरू होगी। मौसम सामान्य होना शुरू हो सकता है। सोमवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं, उसके बदलाव हो सकते हैं।